कोडरमा। सड़क सुरक्षा नियम का पालन नही करने पर जान खतरे में पड़ जाती है, साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को हेलमेट नही पहनने पर हजार रुपये फाइन देना भी पड़ जाता है। बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले कई युवकों और बाइक सवार की मौत जिले में हुई है। आम जनमानस के बीच रोड सेफ्टी नियम के प्रति जागरूक करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अनोखा अभियान की शुरुआत की है। वहीं राजद जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष मो मुबारक ने डोमचांच के बगड़ो चैक से अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान को ‘‘जान है, तो ज़हान है‘‘ का नाम दिया गया है। वहीं राजद परिवार के नेतृत्व में बाइक सवारों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वहीं बिना हेलमेट के बाइक सवारी करने वालों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। वहीं राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने जिलेवासियों को हेलमेट पहनकर ही बाइक से सफर करने की अपील किया है।
वहीं राजद ने अभियान के तहत डोमचांच के बगड़ो चैक, डोमचांच बाजार, झुमरीतिलैया के सुभाष चैक के अलावे भीड़ भाड़ वाले कई चैक चैराहों के समीप सैंकड़ो बाइक सवारों के बीच हेलमेट का वितरण किया। विभिन्न हेलमेट वितरण स्थल पर बाइक सवार लोगों की काफी भीड़ लगी रही और लोगों ने इस पहल की तारीफ की। राजद इस अभियान के जरिये नेशनल हाइवे और ग्रामीण क्षेत्र, शहर में बिना हेलमेट के सफर करने वाले बाइक सवारों के बीच हेलमेट वितरण लगातार जारी रखेगी। जिले में हर दिन चिन्हित स्थलों पर बाइक सवारों के बीच हेलमेट वितरण करेगी।
मौके पर महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष मो. असलम, नगर अध्यक्ष परवेज खान, पवन भगत, कुलदीप यादव, बिनोद यादव, जैकी यादव, विपुल केशरी, धनंजय गुप्ता, सोनू मंसूरी, पिं्रस सिंह, विकास मेहता, राजू पांडेय, विक्रम पासवान, संजय शर्मा, राहुल पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।