बेगूसराय। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और मस्ती फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नगीना यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। देर रात डंडारी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से पुलिस उसे उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को मौत की सूचना मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं में शोक फैल गई तथा बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच की मांग किया है। फिलहाल मेडिकल बोर्ड द्वारा बेगूसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मस्ती फतेहपुर गांव निवासी नगीना यादव शुक्रवार की रात बखरी में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने गए थे। बखरी से वापस लौटने के दौरान रात आंधी और बारिश के समय नगीना यादव डंडारी इलाके से क्रॉस कर रहे थे।
देर रात गश्ती के दौरान डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी ढ़ाला के समीप सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सदर अस्पताल पहुंचे राजद नेताओं का कहना है कि सड़क हादसा होने की बात बताई गई है, लेकिन शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगीना यादव 2006 से 2011 तक मस्ती फतेहपुर पंचायत के मुखिया रहे और वर्तमान में राजद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। नगीना यादव का बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी अच्छा संबंध था।