खूंटी। खूंटी के विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के निर्देश पर जिला मुख्यालय के भगत सिंह चौक की मरम्मत का काम गुरुवार की रात लगभग डेढ़ से शुरू हो गया।
खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियांक भगत और विश्वजीत देवघरिया के आग्रह पर विधायक ने अधिकारियों को भगत सिंह चौक की जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया। प्रियांक भगत ने विधायक से आग्रह किया था कि भगत सिंह चौक की जर्जर सड़क की तुरंत मरम्मत नहीं कराने पर दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ ही आम लोगों को भी भारी परेशानी का समाना करना पड़ेगा। विधायक के निर्देश पर रात को ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। इसको लेकर नागरिकों में काफी खुशी है।
जिला मुख्यालय के भगत सिंह चौक के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे। बारिश होने पर वहां जल जामव हो जाता था और गर्मी में उड़ते धुलकणों के कारण आम लोगों को परेशानी लेनी पड़ती थी। विधायक की पहल का चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।