रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप कोहिनूर ज्वेलर दुकान में डकैती की घटना बेहद संदेहास्पद साबित हो रही है। जेवर दुकान के मालिक के अनुसार लगभग 15 लाख से अधिक की संपत्ति की लूट चार नकाबपोश अपराधियों ने कर ली लेकिन जांच के दौरान जो बातें स्पष्ट हो रही है उससे यह साबित हो रहा है कि वहां महज 50 से 60 हजार की संपत्ति की लूट हुई है। पुलिस इसकी सच्चाई का पता लगा रही है।
कोहिनूर ज्वेलर्स के मालिक हार्दिक वडेरा ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधियों ने उनकी दुकान पर धावा बोला था। दो अपराधी हेलमेट पहनकर दुकान के अंदर घुसे थे और दो अपराधियों ने मास्क पहना हुआ था। अपराधियों ने घुसते ही अपना रिवाल्वर निकाल लिया और कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। उनमें से एक अपराधी दुकान मालिक की कुर्सी की तरफ से अंदर घुसा और उसने लगभग 15 लाख रुपये के जेवर और नगदी लूट कर ली। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि अपराधी महज 50 से 60 हजार तक की चांदी लूट कर ले जाने में सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान के एक कर्मचारी आकाश कुमार सिंह ने कैमरा के सामने जो बयान दिया है उससे स्पष्ट हो रहा है कि दुकान मालिक के द्वारा झूठ बोला जा रहा है। आकाश कई महीनों से उस दुकान में बतौर कर्मचारी काम कर रहा था। उसने यह बताया कि अपराधी जब दुकान में घुसे तो उन लोगों ने सिर्फ चांदी के जेवर को ही अपना निशाना बनाया, जिसकी कीमत 50 से 60 हजार तक की हो सकती है ।
कोहिनूर ज्वेलर्स में डकैती की घटना का आभूषण व्यवसाई संघ ने कड़ी निंदा की है। इस घटना से आभूषण व्यवसायी में काफी रोष है। संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि वारदात के बाद सभी व्यवसाय दहशत में हैं। इस प्रकरण में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना आक्रोश जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटों के अंदर घटना का उद्भेदन नहीं किया गया तो रामगढ़ बंद का आह्वान किया जाएगा।