WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से एक टिकट दलाल पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। वह गिरिडीह का रहने वाला है।
सोमवार को आरपीएफ हटिया निरीक्षक रूपेश ने बताया कि आरपीएफ हटिया फ्लाइंग टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र में एक संदिग्ध को प्रीमियम तत्काल रेलवे आरक्षण टिकट के साथ देखा। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह टिकट कुछ रुपयों के लालच में दूसरे व्यक्ति के लिए ले रहा था। उसके पास से रेलवे आरक्षण का दो रिक्त फॉर्म भी बरामद हुआ।
हटिया आरपीएफ के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने बरामद टिकटों सहित तीन हजार 900 रुपये को ज़ब्त कर आरोपित को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया।