झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र के गझांडी रोड स्थित प्रतीक स्टील प्लांट के मुख्य द्वार से रेलवे का लोहा (पटरी) से भरा ट्रक को आरपीएफ ने बरामद किया है। जबकि ट्रक चालक व खलासी चाबी लगा छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में लगभग 35 पीस रेलवे का कटिंग पटरी लोड था। फिलहाल टाउन पुलिस व आरपीएफ के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर अपने-अपने दावे करने में लगी है। मामला जो भी हो अब तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही यह तय हो पाएगा की रेलवे का कटिंग पटरी कहां से चुराया गया है।
चुराया गया रेलवे का कटिंग पटरी इसी वर्ष का बना हुआ बताया गया। संभावना जताया जा रहा है की फैक्ट्री संचालक को पुलिस की आने की सूचना मिलने के बाद ट्रक को आनन-फानन में फैक्ट्री परिसर के बाहर खड़ा करवा दिया गया। फिलहाल आरपीएफ मामले को लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरपीएफ निरीक्षक जवाहरलाल एवं तिलैया थाना के अवर निरीक्षक तथा जवान मौके पर मौजूद थे।