रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टाटीसिलवे स्टेशन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। एएसआई रवि शेखर ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत 47 (शराब की बोतल और केन बियर जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश के बाद आरपीएफ टीम लगातार अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आरपीएफ रांची की ओर से गाडी संख्या 18624 एक्सप्रेस के आने पर टाटी सिलवे स्टेशन पर जांच की गयी। ट्रेन की जांच के दौरान, टीम ने देखा कि सामान्य डिब्बे में शौचालय के पास दो सफेद रंग के बैग पड़े थे।
टीम ने सभी लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने भी बैग की दावेदारी नहीं की। इसके बाद बैग की जांच करने पर रॉयल स्टैग, किंगफिशर बीयर बरामद किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया।