कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस प्रभारी सहायक प्राध्यापक मो. सेराज के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा आस-पास के गांवों में मतदाताओं को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जागरूक किया। वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं व ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इस अधिकार को हमें समझना और इसपे अमल करना आवश्यक है। मौके पर डाॅ. संजीव कुमार, राजेश पांडेय, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी, खामा रानी, मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद थे।