गुमला। श्रीरामलला सोमवार को अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस रामोत्सव की खुशियां देश-दुनिया के लोग मना रहें हैं तो भला गुमला वासी कैसे पीछे रह सकते हैं। रविवार को सनातन मंच गुमला के बैनर तले एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
लोगों का मानना है कि शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ ऐतिहासिक है। शहर की सारी दुकाने बंद और घरों में ताले लगा कर रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए। गुमला की सड़कों पर केसरिया सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पुरूष,महिला,युवक-युवतियां नाचते-गाते, केसरिया झंडे लहराते, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जब सड़कों पर उतरे तो पुरा शहर राममय हो गया। डीजे और ढोल-नगाड़े की स्वर लहरियां पुरे माहौल को मदहोश बना रही थी।
जाति, समुदाय व वर्ग से उपर उठ कर सनातनी एकता का अद्भूत स्वरूप दिखाई दे रहा था। सांसद सुदर्शन भगत भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता लड्डू, बुंदिया और खीर से रामभक्तों का मुंह मीठा कराने में लगे हुए थे। वहीं कई स्थानों पर आतिशबाजी कर लोगों ने खुशिया मनाई। शोभायात्रा का शुभारंभ पुराना बस डीपू स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। वहीं गोपाल मंदिर के पास महिलाएं इस शोभायात्रा में शामिल हुए। फिर जैसे जैसे यह शोभायात्रा आगे बढ़ती गई, वैसे वैसे राम भक्तों की टोलियां भी इसमें शामिल होती चली गई।
लोहरदगा रोड,महाबीर चौक,मेन रोड, टावर चौक,सिसई रोड, घाटो बगीचा, डीएसपी रोड होते हुए इस शोभायात्रा का समापन बड़ाईक मुहल्ला स्थित श्री राम मंदिर में हुआ। श्री राम मंदिर परिसर में महिलाओं और दुर्गा मंदिर- हनुमान मंदिर परिसर में पुरूषों के लिए सुस्वादु खिचड़ी का प्रसाद की व्यवस्था थी। इधर विभिन्न मंदिरों में हो रहे मानस पाठ और रामनाम की संकीर्तन से भक्ति रस की बयार भी बह रही थी ।