बेगूसराय। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत चयनित सलौना रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कार्यारंभ करेंगे। सलौना स्टेशन पर लाइव प्रसारण और कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।
डीआरयूसीसी सदस्य नीरज नवीन ने बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा के प्रयास से समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के इस उपेक्षित स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए करीब 37 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। अब इसका यथोचित विकास होगा, यात्री सुविधा में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले फेज में चयनित सलौना स्टेशन के विकास कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। योजना के तहत अत्याधुनिक भवन, स्टेशन पर दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), सर्कुलेटिंग एरिया, घेराबंदी एवं स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे। सलौना रेलवे गुमटी से लेकर महादेवस्थान रेलवे गुमटी तक चौड़ी सड़कें भी बनेगी।
राज्यसभा सदस्य (सांसद) प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत योजना के माध्यम से चयनित सभी रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। यह योजना दीर्घकालिक मास्टर प्लान के लिए तैयार की गई है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, वाई फाई आदि अन्य सुविधाएं मिलेगी।
सभी तरह की सुविधा का विकास किया जाएगा। देशभर के सभी नामित स्टेशनों का नवीनीकरण इस प्रकार किया जाएगा कि यात्रा ज्यादा से ज्यादा आरामदायक और बेहतर हो सके। सभी चिन्हित स्टेशनों पर रूफ प्लाजा और सिटी सेंटरों को स्थापित किए जाने की योजना है। इस योजना के माध्यम से लम्बे प्लेटफार्म, गिट्टी रहित ट्रैक आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अत्याधुनिक भवन के साथ पार्किंग एवं एफओबी की भी सुविधा होगी।
देश में हर रोज लाखों लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं। इन यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पुराने रेलवे स्टेशनों में सुधार करने तथा यात्रियों को आधुनिक सुविधा से जोड़ने का निर्णय लिया है। इस श्रेणी में उपेक्षित रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। रेल मंत्रालय ने इन सभी स्टेशनों का समुचित विकास कर स्मार्ट बनाने का कार्य शुरू किया है।