कोडरमा। आम जनता के जीवन एवं आजीविका के साथ-साथ जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले और केंद्र सरकार की विनाशकारी नीतियों के खिलाफ किसान मजदूर संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर 26 से 28 नवंबर को राजभवन के समक्ष आयोजित तीन दिवसीय महापड़ाव में आगे और बड़े संघर्षों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया।
वहीं महापड़ाव में शामिल मजदूर नेता और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि महापड़ाव के माध्यम से जनता बचाओ, देश बचाओ के उद्देश्य से चार मजदूर विरोधी लेबर संहिताओं को समाप्त करना, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी करना, विनिवेश और एनएमपी के प्रयासों को समाप्त करना, बिजली संशोधन विधेयक एवं नई शिक्षा नीति वापस करना, आउटसोर्सिंग, ठेका और अनुबंध पर कार्यरत मजदूरों और स्कीम वर्करों के लिए कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा, समान काम के लिए समान वेतन, शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी तथा मनरेगा की मजबूतीकरण सुनिश्चित करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क कम करना, मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के साथ-साथ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अमीर और कॉरपोरेट पर उच्च कर लगाने तथा जन सुविधाओं के क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि जैसे मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
राजभवन रांची के समक्ष आयोजित इस महापड़ाव में किसानों के अलावा कोयला, इस्पात, तांबा, बॉक्साइट, माईका, इंजीनियरिंग, अभ्रक, विद्युत, परिवहन, निर्माण, सेल्स प्रमोशन, बीड़ी उद्योग सहित बड़ी संख्या में परियोजना कर्मी, गिग वर्कर, ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूर शामिल हुए। वहीं बड़ी संख्या में कामकाजी महिला भी थी। कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अवधेश कुमार, राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीटू के महासचिव विश्वजीत देव, अध्यक्ष मिथिलेश सिहं, कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिहं ने किया। राजभवन रांची के सामने तीन दिवसीय महापड़ाव में पूरे राज्यों से 15000 से ज्यादा किसानों एवं मजदूरों की भागीदारी हुई। इस महापड़ाव में कोडरमा जिला से करीब दो सौ किसान मजदूर शामिल हुए। जिसका नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति, निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने किया।