कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत सहित सभी सहायक प्राध्यापक द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बी. एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं द्वारा महाविद्यालय के सभी सदस्यों को तिलक व पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण की गई।
वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि एक शिक्षक की विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।शिक्षक के मार्गदर्शन से विद्यार्थी का कठिन से कठिन मार्ग सरल हो जाता है, शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु दामोदर शर्मा और स्वाति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय के सभी गुरुजनों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौके पर सौरभ शर्मा, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, डाॅ. पूजा कुमारी, डाॅ. पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार, सुचित कुमार, दीपक पाण्डेय, रोहित कुमार, सुधीर साव, मुख्तार आलम, विवेक कुमार, ओंकार कुमार समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मीचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।