कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। नियंत्रण रेखा पर रातभर चली इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी विदेशी हैं और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकियों की घुसपैठ के बारे में विभिन्न खुफिया एजेंसियों से खुफिया सूचना प्राप्त हो रही थी। 15 जून को भी जुमागुंड इलाके से घुसपैठ की एक विशेष खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी। भारतीय सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। 15 और 16 जून की मध्य रात्रि के बीच सुरक्षाबलों ने देखा कि पांच भारी हथियारों से लैस आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर रहे है। सीमा में आने पर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को ललकारा गया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक एक करके पांचों आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उनके पास से सुरक्षाबलों को पांच एके सीरीज की राइफल, मैगजीन तथा डे-नाइट विजन गॉगल्स बरामद किया गया। खुफिया आधारित ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि सेना तथा पुलिस के बीच आपसी तालमेल से किसी भी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है। कश्मीर में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षाबल डटे हुए हैं।
इससे पहले एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकी मारे गए हैं।