चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत आकांक्षा परीक्षा में आरागारो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जौंगी के छात्र संतोष कुमार पिता मेघलाल पण्डित का चयन मेडिकल स्ट्रीम में हुआ। वहीं राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत कक्षा दशम उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से आकांक्षा परीक्षा के द्वारा चयनित 50 विद्यार्थियों को राज्य प्रशासन द्वारा निःशुल्क मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं क्लैट की कोचिंग दी जाती है, जिससे वे इंजीनियरिंग, क्लैट विद्यार्थी मेडिकल की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
आकांक्षा परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के दो वर्ष तक कोचिंग के साथ रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था दी जाती है। बताते चलें कि कोडरमा जिला में मेडिकल स्ट्रीम में कुल दो विद्यार्थी का चयन हुआ है। वहीं संतोष कुमार की इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष है एवं सभी शिक्षक इस सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं प्रधानाध्यापक सूरज सौरभ, शिक्षक रणवीर कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र मण्डल, सूरज कुमार गुप्ता, मीनीता प्रसाद, नेहा यादव, शिवनाच प्रजापति, रीता कुमारी, राज कुमार, सुनीता कुमारी, अभय नारायण सिंह, जगदीश यादव, भागीरथ यादव संतोष कुमार की सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।