सरायकेला। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी संतोष थापा को आदित्यपुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
इस बावत पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीते दो सितंबर को कुख्यात अपराधी संतोष थापा के दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस, कोलकाता पुलिस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ से संपर्क स्थापित कर सभी के संयुक्त प्रयास से अपराधी संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया गया था। दिल्ली में गिरफ्तार करने के बाद सरायकेला पुलिस द्वारा उसे ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था। रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरा होने के बाद उसे वापस न्यायालय को सौंप दिया गया।।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के अलावा आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।