डोमचांच (कोडरमा)। शहीदों की धरती डोमचांच से शनिवार को शालिनी गुप्ता ने कोडरमा विधान सभा चुनाव लड़ने का शंख नाद कर दी। उन्होंने डोमचांच नगर पंचायत स्थित सांस्कृतिक भवन के मैदान में एक सभा के जरिये यह घोषणा की। इस मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि हमारी लड़ाई जनता की सुविधा, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से है। कोडरमा को अभी तक उद्योग का दर्जा नहीं मिला है। कोडरमा में माइका को जीवित किया जा सकता है, इसकी पहल अभी तक किसी ने नहीं की है। वहीं उन्होने कहा कि मैं आपके आशीर्वाद से यह जंग लड़ रही हूं। आपको एक योद्धा की तरह आगे बढ़ना है।
मौके पर कमलजीत सिंह, साजिद हुसैन, गुलाम जिलानी, बृजनंदन यादव, कुलवीर सलूजा, मदन सिंह, पप्पु मेहता, सुरेश कुमार, भीम साव, मंटू तिवारी, अभिषेक पांडेय, श्रीकांत पांडेय, आदर्श कुमार पंकज, दिलीप मेहता, सिकन्दर दास, दिलीप शर्मा, सुषमा सुमन, मुरली राम, सिकन्दर साव, अशोक पंडित, अनिल सिंह, दिलीप साव, सुभाष साव, राजेश साव आदि मौजूद थे।