नवादा। नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार को बाजे- गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों से जल लाकर दुर्गा मंडपों में कलश स्थापित कर शारदीय नवरात्र की शुरुआत की ।नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना शुरू की गई ।
भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे तथा परंपरागत हथियार के साथ अपने-अपने दुर्गा पंडालों से खुरी नदी सूरज मंदिर सूरजघाट शोभा मंदिर तालाब ,जिले के सिसवा सूर्य मंदिर तालाब आदि जगहों से जल लेकर दुर्गा पंडालो में कलश स्थापना की गई ।श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की जयकारा के साथ आकर्षक शोभा यात्रा में दुर्गा मां के कर्णप्रिय गीतों के साथ शोभायात्रा भी निकली ।जो पवित्र सरोवरों से लौटकर विभिन्न दुर्गा पंडालों के निकट जाकर खत्म हुई।
सदर प्रखंड के सिसवा गांव में मुखिया विपिन कुमार सिंह तथा प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बोस उर्फ टुन्नी सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई ।पवित्र सिसवां सूर्य मंदिर तालाब से जल लेकर शोभायात्रा दुर्गा मंडप पहुंची ।जहां विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापना कर शारदीय नवरात्र की शुरुआत की। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उमानाथ सिंह ,दीप नारायण सिंह, सुलेटन कुमार आदि सभी युवा शोभायात्रा को नियंत्रित करने में जुड़े हुए थे।