खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपद्रव के बाद शास्त्रीनगर कदमा में स्थिति सामान्य होने पर लगायी गई निषेधाज्ञा 144 को सोमवार के दिन हटा लिया। अब लोग न सिर्फ अपने पर्व-त्योहार के लिए समूह में खरीददारी करने जा सकते हैं बल्कि तैयारी बैठकें भी कर सकें गे।
यद्यपि पहले की तरह वहां ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोग अब घरों से निसंकोच निकल रहे हैं और बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुल रहे हैं। धालभूम के एसडीओ पियूष सिन्हा ने खबर मन्त्र से कहा कि शास्त्रीनगर में स्थिति सामान्य हो गई है। ऐसे में प्रशासन ने समीक्षोपरांत वहां से धारा 144 हटाने का निर्णय लिया है। यद्यपि पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी।
एसडीओ ने कहा कि प्रशासन को इस बात की खुशी है कि शास्त्रीनगर के दोनों समुदायों ने परिपक्वता दिखाते हुए स्थिति सामान्य करनेमें प्रशासन को हर संभव मदद दिया है। हम शास्त्रीनगर के लोगों से आगे भी शांति और भाईचारगी से रहने की अपील करते हैं।