रांची। जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास फायरिंग मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें आकाश कुमार सोनी, कुमार अनुराग, मनीष कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, वरुण देव और आशीष आनंद शामिल हैं। इनके पास से दो खोखा, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद हुआ है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 26 सितम्बर को मनीष कुमार सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना को बिट्टू पांडे उर्फ सुजीत उपाध्याय ने वर्चस्व और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया था।
छापेमारी टीम में पंडरा ओपी प्रभारी शिव नारायण तिवारी, रमेश कुमार झा, सुधीर कुमार, प्रवीण तिवारी, शैलेश कुमार, अकरम खां, कृपा शंकर तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।