खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, चापानलों की स्थिति उनकी मरम्मत आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक की गई और अधिकारियों का दिशा निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो समस्या का निष्पादन ससमय सुनिश्चित कर कार्य को गति प्रदान करें। सभी स्कीम की वर्तमान स्थिति की जांच की जाय। इसके अतिरिक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी से उन पंचायतों की सूची प्राप्त करें, जहां पेयजल की समस्या है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल की संचालित योजनाओं में आ रही समस्याओं का सर्वे करें और कार्य करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्याओं को लेकर सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा प्रखंड स्तर पर समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें।