जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए 53 किलो गांजा और 3420 रुपये नकदी बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों में राजीव कुमार यादव, सुनील कुमार बैठा, राजकुमार बिना, सुमित कुमार, गौरव कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं।सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में बुधवार को सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा से मानगो बस स्टैंड पहुंचने वाले हैं, जो बस के माध्यम से बिहार जाएंगे। इसकी सूचना एसएसपी को देते हुए हेड क्वार्टर डीएसपी-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें सीतारामडेरा एवं मानगो पुलिस को शामिल किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानगो बस स्टैंड से राजीव कुमार यादव नामक युवक को संदिग्ध गतिविधि देखते हुए हिरासत में लिया। उसके पास से लगभग सात किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके अन्य पांच साथी बेतिया (बिहार) जाने वाले बस में बैठकर अवैध गांजा के साथ अभी-अभी निकले हैं। छापेमारी दल ने बस का पीछा करते हुए एनच 33 पर पकड़ा गया, जहां उनके पांच अन्य सहयोगियों से 46 किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सभी उड़ीसा से गांजा बिहार लेकर जाने की तैयारी में थे।