WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। बाल संरक्षण इकाई ने मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग को फर्जी शादी के बहाने दलालों के चंगुल से बचा लिया। इस बाबत बाल संरक्षण इकाई के जिला संयोजक जीतू कुमार ने इस मामले में छह आरोपितों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है।
गिरफ्तार आरोपितों में पांच हरियाणा के एवं एक गिरिडीह का है। सूचना मिलने पर बाल संरक्षण इकाई के सदस्य पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल पहुंचे और मुफ्फसिल थाना इलाके में छापेमारी की। इस दौरान फर्जी शादी करते हुए एक दलाल को पुलिस ने दबोचा। उसके कहने पर हरियाणा से आए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा से आए पांचों आरोपितों ने गिरिडीह के दलाल को मोटी रकम का भुगतान किया और फर्जी शादी योजना बनायी।