WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा । सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडु पथ से अवैध बालू परिवहन करते छह ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को सेन्हा थाना पुलिस जब्त किया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने शस्त्र बल के सहयोग से आधा दर्जन ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए जब्त कर थाना लाया । जब्त सभी वाहन के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
बताया जाता है कि डांडु कोयल नदी से देर रात अवैध बालू उठाव की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को प्राप्त हुआ था। इसके आलोक में तत्काल छापेमारी टीम गठित कर क्षेत्र में गुप्त रूप से छापेमारी किया गया। उसी दौरान अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टर को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली ।