लातेहार। पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के तीनमुहान टोंगरी के पास छापामारी कर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव,मुकेश कुमार यादव,अवधेश यादव,प्रभात यादव (सभी पलामू निवासी),भीम पासवान और नन्दू शर्मा ( दोनों लातेहार) शामिल है। उग्रवादियों के पास से पुलिस को चार देसी हथियार, छह गोली समेत अन्य सामग्री बरामद हुआ है।
एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के डोकी-बरवही तीनमुहान के पास पहाड़ी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और चिन्हित इलाके की घेराबंदी कर छापामारी की गई। वहां से छह लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जांच के क्रम में इनके पास से चार हथियार और छह गोलियां बरामद की गई। पूछताछ के बाद गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान टीएसपीसी के नक्सली के रूप में की गई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों पर पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं को लेकर मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी उग्रवादी मुख्य रूप से क्षेत्र में दहशत बनाकर लोगों को डराने का काम करते थे। इनका मुख्य धंधा दहशत बनाकर लेवी वसूलने का था। उग्रवादियों के द्वारा इन दिनों में क्षेत्र में लगातार हिंसक कार्रवाई की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।