जयपुर। प्रदेशवासियों को हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देने और बेहतर जीवन के लिए प्रेरित करने के लिए संस्कृति युवा संस्था द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से 21-22 दिसंबर को चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का आयोजन करेगा। जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में होने वाले दो दिवसीय फेस्ट में हेल्थ, कॉर्पोरेट और आध्यात्मिक जगत के विशेषज्ञ और बॉलीवुड हस्तियां मंच सांझा करेंगी। फेस्ट में हिस्सा लेने वाले एक्सपर्ट्स की पहली सूची जारी कर दी गयी है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा बेहतर जिंदगी के लिए टिप्स और कबीर कैफ बैंड द्वारा लाइव परफ़ॉर्मेंस में एंटरटेन्मेंट की डोज मिलेगी।
सौ से ज्यादा विशेषज्ञ देंगे टिप्स
फेस्टिवल के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा के अनुसार, हेल्थ और वेलनेस के 100 से अधिक विशेषज्ञ द्वारा विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा, इससे सभी को संतुलित, स्वस्थ और आनंदमय जीवन शैली के लिए प्रेरणा मिलेगी। आगंतुक स्वास्थ्य, योग, फिटनेस और ध्यान पर अन्य सत्रों का आनंद ले सकते हैं। बॉलीवुड हस्तियों, प्रेरक वक्ताओं से रूबरू होने का यह एक अच्छा मंच रहने वाला है। हेल्थ एवं वेलनेस स्टार्टअप सेशन, एचआर वेलनेस सेशन, शतरंज टूर्नामेंट, स्वास्थ्य और जीवनशैली प्रदर्शनी के साथ संगीत सत्र और पुरस्कार आदि भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
ये होंगे स्पीकर्स
संस्कृति युवा संस्था के संस्थापक पं. सुरेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने बताया कि स्पीकर्स में अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, मैनेजमेंट गुरु एन.रघुरामन, राजस्थान पत्रिका के राज्य संपादक अमित वाजपेई, फिल्म प्रोड्यूसर महावीर जैन, योगपीस संस्था के अध्यक्ष, योगासन प्रीमियर लीग के निदेशक योगाचार्य ढाकाराम का नाम शामिल है। वहीं एसके फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ राजेंद्र सेतिया, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, टाई इंडिया एंजेल्स और रेन के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, जयश्री पेरीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीएमडी जयश्री पेरीवाल, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और बेरिएट्रिक एक्सपर्ट डॉ. संदीप जैन, डायबिटीज और एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ डॉ सुनील ढंड, आरयूएचएस के पूर्व कुलपति डॉ.सुधीर भंडारी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन, जीसीएल ग्रुप के डायरेक्टर रवि सिंघल, न्यूट्रिशियन स्पेशलिस्ट करण सिंह तोमर, वरिष्ठ आरएएस अधिकारी पंकज ओझा और टैगोर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीईओ रुचिरा सोलंकी भी बतौर एक्सपर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।