पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सब्जी बाजार का जायजा लेने पहुंचे नगर निगम के नगर आयुक्त रवि आनंद शुक्रवार को उस वक्त हतप्रभ हो गये, जब उनके समक्ष ‘हिन्दू-मुस्लिम एकता जिन्दाबाद’ की नारेबाजी शुरू हो गयी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आनंद पलामू जिले के उप विकास आयुक्त हैं और अतिरिक्त प्रभार के तौर पर नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर आसीन हैं। वह सब्जी बाजार की थोक मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने के मुद्दे को हल करने के लिए मुख्य बाजार पहुंचे थे, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सन्नू सिद्दिकी ने ‘हिन्दू मुस्लिम एकता जिन्दाबाद’ की नारेबाजी की। मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय नेता ट्विंकल गुप्ता ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि नगर आयुक्त को बाजार के निरीक्षण में व्यवधान नहीं पैदा किया जाए तो बेहतर होगा। इस अप्रत्याशित नारेबाजी से खिन्न होकर रवि आनंद वापस हो गये।
आनंद ने बताया कि अब वह इस विषय पर बाद में निर्णय लेंगे कि थोक सब्जी बाजार को स्थानांतरित कैसे और कहां किया जाए। तनाव की स्थिति में कोई आदेश देना उचित नहीं है। अभी कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह की पहल पर 1999-2000 में तत्कालीन उपायुक्त अरुणीश चावला ने सब्जी बाजार को मेदिनीनगर के बड़ा तालाब में स्थानांतरित कराया था। इसके लिए स्थान का भी निर्माण किया गया था लेकिन चावला के तबादले के बाद धीरे-धीरे यह बाजार पुनः पुराने स्थल पर वापस आ गया।