कोडरमा। विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद शनिवार को भाजपा के विजयी प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव के कोडरमा गिरिडीह रोड स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा, तो कई सामाजिक लोग भी विजयी प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव को जीत की बधाई देने पहुंचे।
वहीं उपविजेता राजद के गठबंधन प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर भी लोगों का हुजूम देखने को मिला। हलांकि राजद प्रत्याशी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वास्त थे। बता दें कि मतगणना के शुरुआती रुझान में राजद प्रत्याशी के पक्ष में था, अंततः भाजपा प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव 86072 वोट लाकर 5959 वोटों से जीत दर्ज कर कोडरमा विधानसभा ने अपनी तीसरी पारी की शुरुआत करने में कामयाब रही। ज्ञात हो कि कोडरमा विधानसभा चुनाव में यूँ तो 13 प्रत्याशी मैदान में थे, कई प्रत्याशी मतगणना समाप्त होने से पहले ही मतगणना केन्द्र से चुपचाप बाहर निकल गये। वहीं दूसरी ओर विजयी प्रत्याशी डाॅ. नीरा यादव के आवास पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे दलों के समर्थक भी बधाई देते नजर आये।
आवास पर सैकड़ों समर्थकों से घिरी विधायक डाॅ. नीरा यादव सभी का बधाई स्वीकार कर रही थी। विधायक आवास के बाहर ही नहीं कोडरमा बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक नाचते गाते हुए जश्न मना रहे थे तथा एक-साथ होली व दिवाली मनाते दिखे।