खूंटी। मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने और इसको लेकर जागरुकता के लिए जिला प्रशाासनन द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले में 18 जून से अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। यहा जानकारी उपायुक्त लोकश मिश्रा ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दी।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के 18 और 19 जून को क्विज और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, 20 जून को निबंध लेखन, 22 जून को प्रभातफेरी, स्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता और चित्रांकन, 24 जून को स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली, 25 जून को प्रार्थना सभा में जिला के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों का उन्मुखीकरण और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर ई-शापथ और विद्यालय स्तर पर संपन्न प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
डीसी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग और इसके उपयोग से होनेवाले नुकसान की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मादक पदार्थ के उपयोग पर रोक लगाने के लिए चर्चा-चौपाल आयोजित किया जायेगा। नशीले पदार्थ की मांग को न्यूनतम करने के लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर सभी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्था और अन्य लोगों के साथ बैठक की जायेगी। नुक्कड़ नाटक कर नशीले पदार्थ के कुप्रभाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि खूंटी जिला मादक पदार्थ के मामले में अत्याधिक प्रभावित जिला है। मादक पदार्थ को लेकर समाज को भी आगे आना होगा।
शैक्षणिक संस्थानों के सौ मीटर परिधि में नशीले पदार्थों की बिक्री पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि जिले के स्कूल-कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
अफीम की खेती रोकने के लिए बनेगी विशेष रणनीति
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अफीम की खेती रोकने के लिए इस वर्ष विशेष रणनीति तैयार की जायेगी। नयी विशेष कार्ययोजना तैयार कर अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया जायेगा। ग्राम सभा और समाज को भी आगे आने की आवश्यकता है।