हज़ारीबाग़: रांची सम्मेलन से लौट रहे बजरंग दल के बस पर कटकमसांडी थानान्तर्गत पेलावल के समीप एक विशेष समुदाय द्वारा पथराव किए जाने से बस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं, जिनमे महिलाएं भी हैं। घटना रविवार को शाम करीब साढ़े आठ बजे की है। बताया गया कि जिस बस से सुबह बजरंग दल के सदस्य रांची सम्मेलन मे शामिल होने जा रहे थे। वे जय श्री राम के नारे लगाते गए थे। वापसी मे भी पेलावल मे जय श्री राम के नारे लगाते गुजर रहे थे। बस जैसे ही पेलावल ओपी से आगे बढ़ा। पेलावल के पास जमा भीड़ द्वारा पथराव की गई।
मौके पर पहुंची पेलावल पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर बस को सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला और बस को छड़वा पेट्रोल पंप के पास खड़ी की, जहां घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था की गई। बस के ड्राइवर मनोज यादव को गंभीर चोट लगी है और उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस घटना में १० लोगो की गंभीर रूप से चोटें आयी हैं, जिसमे ६ महिलाएं भी शामिल हैं।
बस मे कंडसार, बरगड्डा, बहीमर, नवादा आदि गांवों के लोग थे। वनवासी बस भी बरगड्डा गांव का ही बताया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में ह