गुमला। कार्तिक उरांव महाविद्यालय में बीए संकाय में नामांकन कराने के लिए विद्यार्थियों के पीसीने छूट जा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों की लंबी कतार कॉलेज परिसर में लगी रहती है। कई विद्यार्थी तो सुबह पांच बजे से ही नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचकर कतार में लग जाते हैं। आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के कारण बैंक में चलान जमा करने के लिए विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। विद्यार्थी सुबह पांच बजे से ही कॉलेज परिसर के बैंक के बाहर चलान जमा करने के लिए बैठे थे। कई विद्यार्थी भूखे प्यासे घंटों कतार में लगे रहे।
जब उनकी बारी आयी तो वे चलान कटा पाये। वहीं कई ऐसे भी विद्यार्थी हैं जिनका नामांकन का चलान आज भी नहीं कट पाया। अंतिम तिथि होने के बाद भी चलान नहीं कटा पाने से विद्यार्थी मायूस दिखे। अब चलान नहीं कटा पाने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त पैसे नामांकन के लिए देने पड़ेंगे। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एजे खलखो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नामांकन की आज अंतिम तिथि है। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी रांची यूनिवर्सिटी ही देगी। कॉलेज प्रबंधन का नामांकन प्रक्रिया में कोई रोल नहीं है। बच्चों को क्या करना है वह यूनिवर्सिटी के निर्देश पर ही निर्भर करता है।