खूंटी। खूंटी प्रखंड के मारंगहादा स्थित उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्या नमिता नाग की अध्यक्षता में शनिवार को झारखंड महिला उत्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन के सहयोग बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह मुिक्त से संबंधित शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड महिला उत्थान के जिला समन्वयक दिनेश कुमार ने कहा कि बाल विवाह हमारे समाज की बहुत बडी समस्या है। हम सभी को एकजुट होकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा। हम सभी का दायित्व है कि हमारे गांव व समाज में किसी भी लडकी की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में न होे। साथ ही किसी भी गांव की लडकी के साथ योैन शोषण न हो। हमें मिलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना है।
कार्यक्रम में काउंसलर जोफा लकड़ा ने कहा कि हम सभी को एक- दूसरे के साथ मिलकर अपने गांव के साथ सपूर्ण मारंगहादा पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाना होगा, ताकि कोई भी लडकी का बाल विवाह न हो और न ही वे बाल श्रम और बाल तस्करी की शिकार न हो सके।