पाकुड। आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के बैनर तले हजारों छात्र छात्राओं ने 60/ 40 नियोजन नीति के खिलाफ फिर से एक बार सड़कों पर ढोल नगाड़ों के साथ उतर कर जोरदार आंदोलन किया है। आंदोलन के मद्देनजर छात्रों ने 1 दिन पूर्व मशाल जुलूस निकालकर लोगों को 19 अप्रैल को महाबंदी की घोषणा की थी ।जिसके तहत चिल्लाती धूप और गर्मी के बीच सैकड़ों छात्र छात्राओं ने जगह-जगह सड़क जाम कर दिया, बाजार बंद कराए तथा झारखंड सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। छात्रों ने बताया कि नियोजन नीति 60/40 स्थानीयता का पूरी तरह से हनन है । यह नियोजन नीति झारखंड में नहीं चलेगी ।इसे लेकर छात्र काफी दिनों से आंदोलन में है ।किंतु झारखंड सरकार के कानों में इसकी जू तक नहीं रेंगती। इसलिए महा आंदोलन करने की तैयारी है। अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो आगे बड़ा आंदोलन होगा ।
छात्रों ने कहा मुख्यमंत्री को तत्काल 60/40 नियोजन नीति को वापस लेनी चाहिए और खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति लागू करनी चाहिए तथा उम्र सीमा अतिरिक्त 5 वर्षों की छूट दी जानी चाहिए। बंद से कुछ देर तक आवागमन काफी बाधित रहा। छात्र-छात्राओं ने स्पष्ट कहा है जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती आंदोलन होते रहेगी। मौके पर वरिष्ठ छात्र नायक बजल टुड्डू, चैतन्य मुर्मू , आसलीन मरांडी, सुशीला बास्की कमल मुर्मू संचित प्रवीण मंडी आदि मौजूद थे।