बोकारो : नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुरूप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित स्किल हब के पहले बैच के सफल प्रशिक्षुvओं को डीपीएस बोकारो में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के ईडी (पी एंड ए) सह डीपीएस बोकारो प्रबंधन समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन राजन प्रसाद ने प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। तीन माह तक कशीदाकारी कला चिकनकारी के सफल प्रशिक्षण पर श्री प्रसाद ने अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिनके पास हुनर है उसके लिए काम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इस प्रशिक्षण को उनके लिए एक शुरुआत बताते हुए कौशल को जीवन की सीढ़ी बनाकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
मौके पर प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सामुदायिक विकास की दिशा में स्किल हब का संचालन किया जा रहा है। शॉर्ट टर्म कोर्स पूरा होने के बाद सीबीएसई मापदंडों के अनुसार प्रशिक्षुओं के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक मूल्यांकन के उपरांत प्रशिक्षुओं में सीबीएसई के स्किल इंडिया का प्रमाण-पत्र बांटा गया।