मेदिनीनगर । पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा कि मनुष्य को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। लगातार पढ़ाई व काम करने के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हिन्डालको ने इस तरह का टूर्नामेंट कराकर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस प्रबंधन द्वारा आयोजित एचपीएल 2023 के फाइनल मैच में बोल रहे थे। पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने फाइनल मैच का उदघाटन बैलून उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
समारोह की अध्यक्षता यूनिट हेड मैनक चक्रवर्ती ने किया। फाइनल मैच में रेणुसागर ने रेणुकूट को दो विकेट से पराजित कर एचपीएल 2023 पर कब्जा जमा लिया। एसपी ने कहा कि हिन्डालको ने का ग्राउंड पलामू के लिए एक बेहतर उपहार है। हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बिजनेस हेड राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन में खेल-कूद और व्यायाम जीवन को अनुशासित बनाता है।
आपने अक्सर देखा होगा कि खेल-कूद करने वाले लोग हमेशा कॉन्फिडेंट रहते हैं और चुनौतियों के सामना करने के लिए उनका मानसिक स्तर हमेशा ऊंचा ही होता है। साइंटिस्ट के द्वारा माना गया है कि जो लोग व्यायाम और खेल कूद करते हैं उनका दिमाग दूसरे लोगों से जल्दी फैसला कर सकता है। बिजनेस हेड राजेश गुप्ता ने कहा कि हिंडाल्को केवल व्यवसाय नहीं करती है बल्कि अपने कर्मियों के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र मे रहने वाले लोगों के सुख दु:ख हमेशा भागीदारी बनता है। डिप्टी सीएचआरओ सतीश आनंद ने कहा कि खेलकूद जुड़ाव का बेहतर माध्यम है। खिलाड़ी जिस तरह से मैच जीतने के लिए पूरी टीम के खिलाड़ी एकजूटता के साथ खेलते हैं उसी तरह हम सभी लोगों को अपने संस्थान के विकास के लिए टीम भावना के साथ काम करना चाहिए। बेस्ट बालर रेणुकूट के जीएन सिंह, मैन आफ द मैच दीपक व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सुमित को दिया गया।
इस मौके पर झारखंड हेड विवेक मिश्रा, अध्यक्ष बृजेश झा, अध्यक्ष विवेक मिश्रा, जीएम पर्चेज रणजीत अग्रवाल, माइंस मैनेजर राजू सिंह, मनप्रीत भाटिया, अरूप बनर्जी,विशाल सिंह, विजयकांत दुबे, चेतलाल विश्वकर्मा,अश्विनी कुमार, जयंत शुक्ला, नितेश पौराणिक, राकेश सिंह , प्रवीण सिंह, अमूल्य प्रताप सिंह, विशाल कश्यप, गौतम सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, सुनील सिन्हा,आरके शुक्ला सहित कई लोग मौजूद