रांची। झारखंड में एक मई से समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं। इसी गर्मी की छुट्टी में शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू है। ऐसे में अपने-अपने गांव-घर से दूर रहने वाले छात्र भी अपने परिजनों के पास वापस लौटेंगे या फिर अपने दोस्तों-परिजनों के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने झारखंड- बिहार और यूपी समेत कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
गर्मी छुट्टी को देखते हुए मालदा डिविजन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है, जो एक मई से छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इसके तहत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन के अलावा उधना जंक्शन-मालदा टाउन, गुवाहाटी-रांची, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
समर स्पेशल ट्रेनों की सूची
-ट्रेन संख्या (01031) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल एक मई से 29 मई तक हर बुधवार को 00.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
-ट्रेन संख्या (01032) मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस प्रत्येक बुधवार को तीन मई से 31 मई के बीच मालदा टाउन से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन संख्या (09011) उधना जंक्शन-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक शनिवार को चार मई से 24 जून के बीच 9.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
-ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन-उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को सात मई से 25 जून, 2023 के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची हर रविवार को दोपहर दो बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी। इसे 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है।
– ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी। इसे भी 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है।