WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने समन जारी किया है। वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दूसरी ओर बताया गया कि ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को एक मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था लेकिन ईडी की ओर से शुक्रवार को भेजे समन में आईएएस छवि रंजन को चार मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से गत 24 अप्रैल को सेना की जमीन सहित अन्य जमीन के मामले में पूछताछ कर चुकी है।