रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची की ओर से संचालित इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की सम्पूरक परीक्षा मंगलवार से आठ अगस्त तक निर्धारित है। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:45 बजे से अपराह्न 01:05 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:20 बजे तक परीक्षा आयोजित की गयी है।
इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इनमें संत अलोइस इंटर कॉलेज, संत अन्ना इंटर कॉलेज और संत जॉन इंटर कॉलेज शामिल है। परीक्षा केन्द्र पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त और एसएसपी की ओर से पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
साथ ही परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा एक अगस्त से आठ अगस्त तक प्रत्येक दिन प्रातः 06:45 बजे से अपराह्न 08.20 बजे तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा के दौरान पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने, किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र और किसी प्रकार की बैठक एवं आमसभा का आयोजन करने पर पूरी तरह से पांबदी लगा दी गयी है। सम्पूरक परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू