हजारीबाग। हजारीबाग जिले के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपुरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सूमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को हजारीबाग रेफर किया गया है। बताया गया कि सभी लोग बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच रोमी गांव के पास हादसा हो गया। कुएं में सूमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी। सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे। घायलों में सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now