भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा।
मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ।लखनऊ के इस मैदान पर यह कोई आसान टारगेट नहीं था और हुआ भी ऐसा ही इंग्लैंड की टीम चेज करने आई तो एक के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 129 रनों पर ही समेट के 100 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आइए जानते हैं क्या रहा पूरे मैच का लेखा जोखा
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही शुभमन गिल इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए मात्र 9 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी मात्र चार रनों पर पेवेलियन लौट गए टीम इंडिया के तीन विकेट 40 रन पर गिर चुके थे।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 89 रनों की शानदार साझेदारी हुई राहुल भी तेज खेलने के चक्कर में बैरिस्टर को कैच दे बैठे इसके बाद छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया थोड़े ही देर बाद शतक के करीब जाकर रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लिविंगस्टन को कैच दे बैठे और शतक से चूक गए।अंत में सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के साथ मिलकर टीम को 229 रन तक पहुंचाया ।इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने तीन विकेट लिए क्रिस वोक्स और आदिल रशीद के खाते में दो-दो विकेट गए वहीं मार्क वुड को एक विकेट मिला।
बुमराह, शमी-कुलदीप ने इंग्लैंड को 129 पर समेट दिया
230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी। उसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर जो रूट को भी शून्य के स्कोर पर चलता किया। पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने भी पहले जॉनी बैयारस्टो और फिर बेन स्टोक्स को चलता किया।
भारतीय गेंदबाजों के शिकंजे से अंग्रेज बल्लेबाज बच नहीं सके। जो भी गेंदबाज आ रहा वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तंग करता रहा। मोईन अली और लियम लिविंगस्टोन के बीच थोड़ी साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत मोहम्मद शमी को गेंद थमाई और शमी ने अपने दूसरे स्पैल की पहली ही गेंद पर मोईन अली को विकेट के पीछे केएल राहुल से कैच करवा के पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को तो वहीं कुलदीप यादव ने लियम लिविंगस्टन को आउट कर दिया आदिल रशीद मोहम्मद शमी का शिकार बने और आखिरी विकेट मार्क वुड को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन पहुंचा दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 34.5 ओवरों में 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 90 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंडिया की ओर से 4 विकेट मोहम्मद शमी, 3 विकेट जसप्रीत बुमराह , 2 विकेट कुलदीप यादव, 1 विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया।
देखें स्कोरकार्ड: