WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मुजफ्फरपुर। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार रात एक बजे अचानक श्रीकृष्ण जुबली मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) पहुंच गए। तेजस्वी को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी देखकर स्टाफ को फटकार लगाई। तेजस्वी ने कहा मिशन-60 के तहत लापरवाही करने वाले कर्मी व अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।
तेजस्वी यादव सीतामढ़ी महोत्सव का उद्घाटन कर पटना लौट रहे थे। इस दौरान उनका काफिला मीनापुर के स्थानीय विधायक मुन्ना यादव और अन्य राजद नेताओं के साथ एसकेएमसीएच पहुंच गया। तेजस्वी ने वार्डों का जायजा लिया। मरीजों और उनके परिजनों से सुविधाओं को लेकर बातचीत की। मौके पर मौजूद डॉक्टर और कर्मियों को समझाया। कइयों को हिदायत भी दी । वह करीब 30 मिनट यहां रहे। इसके बाद पटना रवाना हो गए।