नवादा। नवादा जिले के नगर थाने के कोंदापुर इलाके में आतंक का पर्याय बना गुंडा सुदन यादव तथा दारा यादव को टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है । कौशल यादव नामक अपराधी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश भी पुलिस सरगर्मी से कर रही है ।इलाके के लोगों ने थाने में शिकायत कर रखी थी कि पिस्टल दिखाकर रंगदारी वसूलने के साथ कई अपराधिक मामलों में ये गुंडे संलिप्त हैं। खरीदी विघा से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इलाके के लोगों ने बताया कि दोनों अपराधियों के सामने किसी को बोलने की हिम्मत नहीं थी। यहां तक कि घर में घुसकर बेटी बहू की इज्जत पर हाथ डाल देता था। बावजूद किसी को भी थाने में सूचना देने की हिम्मत नहीं थी। जब दोनों की गुंडई बढ़ी तो इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को दी गई। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।दोनों अपराधी नवादा से नारदीगंज चलने वाले वाहनों से भी प्रतिदिन हजारों रुपए रंगदारी वसूला करता था ।वाहन चालकों मैं इस बात को लेकर काफी गुस्सा था ।लेकिन हत्या के भय से वे लोग भी पुलिस के सामने मुंह खोलने की हिम्मत नहीं कर पाते थे ।इलाके के नागरिकों को दिन में भी कट्टा लहरा कर भयभीत कर देता था ।जिसकी सूचना नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को दी गई ।
उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है ।थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।फिलहाल उसके विरूद्ध कितने मुकदमे दर्ज किए गए हैं ।इसकी पड़ताल की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी से भी जांच की मांग की गई है कि गिरफ्तार अपराधी के एक स्वजातीय पुलिस अधिकारी ही इन लोगों को मदद किया करते थे। यही कारण था कि निचले स्तर के अधिकारी इनकी गिरफ्तारी का साहस नहीं करते थे ।लेकिन नगर थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इन रसूखदार अपराधियों को गिरफ्तार कर साहस का परिचय दिया। सही मायने में जांच की गई तो इस अवैध चुंगी वसूली के मामले में कई पुलिस अधिकारी से लेकर कई सफेदपोश भी कार्रवाई की जद में आएंगे।