गिरिडीह। बिरनी प्रखंड में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या की घटना से मर्माहत राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सीताराम शरण ने आरोपित को सरेआम बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की है।
सोमवार को बिरनी पहुंचे स्वामी शरण ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो और त्वरित गति से पीडित परिवार को न्याय मिले । उन्होंने कहा कि लगातार हिन्दू लड़कियों व महिलाओं को लक्षित कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह कहीं न कहीं शासन ,प्रशासन की विफलता दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आज घर से निकलने में महिलाएं डर रहीं हैं, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं कि कहां उनके साथ कौन सी घटना घट जाए। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है।
स्वामी सीताराम शरण ने कहा कि सनातन समाज जिस जीवनशैली को अपना रहा है वह चिंतनीय है। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। अगर किसी ने हिम्मत की होती तो वह आज शायद हम सबों के बीच होती। राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से हत्या हुई है व शर्मनाक है।
क्या है मामला: यहां बता दें कि बिरनी थाना इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की सोमवार को थोरिया गांव के कुआं में मिली थी।लड़की को कुआं से निकाला गया था इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इसके थोड़ी देर बाद बच्ची की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतका की मां ने दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस मामले में थोरिया के मो कैफ को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था।जबकि आशिक अंसारी और फारूक अंसारी को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने मो कैफ को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. आगे एसडीपीओ नौशाद आलम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।