सीकर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, अपराध और कुप्रशासन के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर यहां की किस्मत और करवट दोनों बदल जाएगी।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ‘लूट की दुकान और झूठ का बाजार’ सजा रखा है। इसमें ताजा मामला लाल डायरी का जुड़ गया है जिसके खुलने पर अच्छे-अच्छे नेता निपट जाएंगे। लाल डायरी के बारे में बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जाती है। यह लाल डायरी कांग्रेस का ‘डिब्बा गोल’ करने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए जनसभा के दौरान कहा कि राजस्थान अब बहन-बेटियों और दलितों पर अत्याचार, कर्ज के बोझ तले मरता किसान, बेलगाम अपराध, पेपर लीक, परेशान युवा और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को नहीं सहेगा। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लोगों को उनके घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना में राजस्थान के पीछे रहने पर भी कांग्रेस सरकार को घेरा।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी एकता के लिए बने गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपीए के कुकर्म छिपाने के लिए अब इंडिया नाम रखा गया है। लेकिन इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के नाम में भी इंडिया (सिमी) था लेकिन उसका मकसद देश में आतंक फैलाना था। जब उस पर प्रतिबंध लगा तो उसने अपना नाम बदलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कर दिया।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के ‘क्विट इंडिया’ मूवमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में भी इसी तरह के अभियान की जरूरत है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद को अब देश को ‘क्विट इंडिया’ कहना होगा। ‘क्विट इंडिया’ देश को विकसित बनाएगा।