कोडरमा। नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन ने सोमवार को चार नए आॅटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के अलावे जिला मुख्यालय और कोडरमा बाजार में नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित हो, इसके लिए 4 आॅटो टिपर को रवाना किया गया है, यह आॅटो टिपर विभिन्न कार्यलयों, सार्वजनिक क्षेत्रों, हाट बाजारों, विभिन्न वार्डों समेत अन्य प्रमुख स्थलों में घूम घूम कर साफ सफाई का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया गया है, शहरवासियों से अपील है कि शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें।
उन्होंने दुकानदारों से अपील किया है कि अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के समीप एक डस्टबिन रखें और दुकानों का कचरा इधर उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन में रखें, उन्होंने दुकानदारों से नाली के स्लैब पर दुकान नही लगाने अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, संजीत साहू, बालकृष्ण सिंह, सुपरवाइजर सुरेश राम, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।