झरिया। अनुप साव के नेतृत्व में सब्जी फल विक्रेता ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स को दिया नैतिक समर्थन।
झरिया धनबाद में आउट ऑफ कंट्रोल क्राईम को लेकर बाटामोड़ पर जिला प्रशासन का पुतला जलाया।
2003मे झरिया इंस्पेक्टर रामाकांत का ट्रांसफर रुकवाने के लिये चेंबर के साथ झरिया के आम जनता उतरे थे सड़क पर।
2023 जिला प्रशासन के आला कमान को हटाने के लिये चेंबर ने कराया बंदी तो सब्जी फल बिक्रताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। और जिला प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि विगत 3 वर्षों में कोईलांचल में रंगदारी एवं अदावत के लिए कई हत्याएं कि गई जिसमें क्रमशः रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह टायर व्यवसाय रंजीत साहू कोयला व्यापारी प्रवीण राय जमीन कारोबारी राजकुमार साह एवं दर्जनों हत्याएं कोईलांचल में हो गई तथा सैकड़ो लोगों से रंगदारी मांगी गई कितनों ने अपराधी के डर से पुलिस तक पहुंचा भी नहीं यदि समय रहते व्यापारी आक्रोश व्याप्त करती तो शायद कितनों की जान बचाई जा सकती थी चलिए देर से सही व्यापारी आर पार के लड़ाई के मूड में है ।
सब्जी फल बेचने वाले व्यापारी अपना नैतिक समर्थन चैंबर कॉमर्स को करती है फल व्यापारी मंटू साहू ने कहा हमारा कच्चा व्यापार है इसलिए हम अपना दुकान नहीं बंद कर पाए पर इस लड़ाई में हम चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ है आक्रोश व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से हरीश जोशी अशोक मालाकार रवि शंकर केसरी अशोक प्रसाद बरनवाल खुदरा सब्जी फल विक्रेता संघ के हरी साव मंटू साव संजय साव भोले साव नागेश्वर वर्मा अंकित वर्मा अनिल साहू विक्की वर्मा धर्मेंद्र साहू मुरारी साहू कमलेश मालाकार भागो साव बसंत सेन अजीत साव दिलावर सोनकर गौरव गुप्ता सुखदेव सावं बबलू सोनकर राजेंद्र सावं धोबी साव मोहम्मद कमल मोहम्मद फैयाज धनेश्वर साव विजय सावं संतोष सावं शंकर सिंह महेंद्र केसरी राजू सोनकर प्रीतम साव रिंकू सिंह बबलू साव अनु सोनकर पन्नालाल पवन गुप्ता महेंद्र गोस्वामी आरडी बर्मन विनोद सावं मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चैम्बर आफ कामर्स बंदी का झरिया में असर:
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैबर ऑफ कामर्स के अनिश्चित कालीन बन्द के आह्वान पर आज पहले दिन बन्द पुरी तरह सफल रहा वयवसायीयो ने जिला प्रशासन के लचर बिधि वयवसथा के लिए जम कर कोसा साथ ही कहा कि हमलोग भयमुक्त वातावरण मे वयवसाय करना चाहते है।परन्तुधनबाद मे अपराधीकरण होने से पलायन करने को मजबूर होगे आज झरिया के समस्त वयवसायी संगठन ने छिटपुट खुली दुकाने को आग्रह पूर्वक बन्द करवाया ।
सफल करने मे झरिया खुदरा वस्त्र के अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता संजय चौधरी बंसत अग्रवाल मनोहर अग्रवाल मो. मुश्ताक मो. मुन्ना पवन अग्रवाल रोशन अग्रवाल वही झरिया चैबर के अध्यक्ष अमीत कुमार साहु राजेश श्रीवास्तव, शिव चरण शर्मा, श्रीकान्त अम्बष्ट, टोफी नमकीन संघ से अशोक बरनवाल नितीन गुप्ता गोपाल अग्रवाल अर्जुन साव सोना चांदी संघ से रघुबीर गोयल सत्यनारायण भोजगङीया अशोक मालाकार संजय वर्मा अनुप साव अशोक बरनवाल (कांगेस )सुरेन्द्र केशरी बिनोद साव अनील जैन पप्पू मल्होत्रा पंकज मपारा राजेश गुप्ता शिव अग्रवाल अरूण साव दिलीप केशरी सोनु लाल बरनवाल विक्की बरनवाल मनीष केशरी नरेश साव आनन्द अग्रवाल अबुल कासिम आदी सैकड़ो लोग थे।