WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत गरा टोली वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से वर्ष 2021 में 1.580 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था।
एक करोड़ 24 लाख 70 हजार दो सौ 75 रुपये की लागत से बनी यह सड़क दो वर्ष में ही जर्जर हो गई। शुक्रवार को समाजसेवी शाह आलम एवं स्थानीय ग्रामीण मुफ्ती तसव्वर इरफनी, मो. खैबर आलम, निज़ामुद्दीन, आमिल आलम, अब्दुल खालिद, सहित अमीरउद्दीन ने बताया कि अभी दो वर्ष ही बीते है की सड़क जर्जर हो चुकी है जबकि पांच वर्ष तक इसका रख रखाव किया जाना था कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क बीच बीच में सड़क में भारी भरकम गड्ढे हो गए हैं रात के अंधेरे में ग्रामीणों को दुर्घटना का भय बना रहता है।