कोडरमा। सतगावां प्रखंड के दुरूस्त पंचायत मरचोई, जहां गांव गलवती से खैराखुर्द गांव जाने के लिए सड़क नहीं थी। इन दोनों गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। लोग जैसे तैसे आवागमन करते हैं। गांव में सड़क बनाने को लेकर भी कई अड़चनें होती थी, जिस कारण से सड़क नहीं बन पा रही थी। इन गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने को लेकर कई जगह पर आवेदन भी दिया गया, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हो पाया। ऐसे में इन गांव के ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सतगावां वैद्यनाथ उरांव के सामने सड़क निर्माण की समस्या को अवगत कराया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए अंचल निरीक्षक, राजस्वकर्मी और अमीन को उक्त स्थल पर भेजा, जहां पर कुछ सरकारी जमीन पर चिन्हितिकरण किया गया और कुछ रैयतों से बातचीत कर सड़क बनाने की पहल शुरुआत किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं गांव का भ्रमण कर वहां रैयतों के साथ ग्राम सभा की, जिसमें रैयतों ने सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन देने की बात कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल से सड़क बनाने के लिए आ रही अड़चनों को दूर किया गया और ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करते हुए सड़क निर्माण करने का विधिवत शुभारंभ किया गया। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।