मझिआंव- प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह तलसबरिया पंचायत मुखिया महताब आलम को अवैध बालू उत्खनन के दौरान मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के अगले दिन पंचायत मुखिया महताब आलम ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन लिखकर कार्यवाही की मांग की।
इधर आवेदन के माध्यम से मुखिया महताब आलम ने बताया है कि पंचायत तलसबरिया क्षेत्र के बांकी नदी से कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर में बालू लोड कर रहे थे, तभी निरीक्षण पर निकले तलसबरिया पंचायत के मुखिया महताब आलम वहाँ आ पहुंचे जहां बालू माफियाओं के साथ उनकी झड़प हो गई। बालू लोडिंग मना करने के बावजूद बालू माफिया लगातार ट्रैक्टर में बालू भर कर ले जा रहे थे। मुखिया द्वारा रोके जाने पर उन्हें मारने की धमकी दिए गए हैं।
आवेदन पत्र में उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से उन्होंने बालू माफियाओं को समझाने की कोशिश की, इसके बावजूद वे नहीं माने और गुंडागर्दी पर उतर आए और जान से मारने की धमकी देने लगे।
आवेदन में बालू माफियाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने सुरेंद्र यादव पिता रामदास यादव ग्राम बुढ़ीखांड़ निवासी सहित अन्य अज्ञात के बारे में बताया है। साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।
वहीं रविवार को जानकारी देते हुए प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह तलसबरिया पंचायत मुखिया महताब आलम ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के बालू घाट को 8 मई को खनन विभाग के द्वारा पंचायती राज के तहत ए ग्रेड बालू घाट का जिम्मेवारी पंचायत को सौंपा गया है जिसमें 100 रुपए प्रति 100 घनफीट चालान काटना है। यही सब बात उन लोगों को कहा कि उद्घाटन के बाद रजिस्ट्रेशन वाली ट्रॉली ट्रैक्टर से आप बालू उठाव कर सुबह से शाम 6:00 बजे तक ले जा सकते हैं। जिसका पंचायत के तरफ से आपको इसका पर्ची काट कर दिया जाएगा। इधर इस संबंध में पंचायत मुखिया ने बताया कि बालू माफियाओं का हौसला इतने बुलंद है की किसी को जान तक मारने पर उतारू हो जा रहे हैं।