मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोबियाडिह में मृतक मसोमात सुशीला देवी पति स्व बद्री पांडे जो ग्राम झरहा पोस्ट थाना राजधनवार जिला गिरिडीह का निवासी थी, उनका कोई बेटा नहीं था। सिर्फ एक बेटी ही थी, जिसका नाम आशा देवी पति बालगोविन्द पांडे है।
उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्राम धोबियाडीह पोस्ट खेशमी थाना नवलशाही कोडरमा में हुआ है। विवाह होते हुए मृतक सुशीला देवी के गोतीया लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया और तब उनकी बेटी आशा देवी और इनके पति बाल गोविंद पांडे ने अपने घर धोबीयाडीह ले आई और 30 साल सेवा कर कभी भी बेटे का कमी महसूस नहीं होने दी।
मृत्यु हो जाने के बाद सुशीला देवी के परिजनों ने गोतीया वालों ने नहीं लेकर गए। उन्होंने मना कर दिए तब उनकी बेटी आशा देवी पति बाल गोविंद पांडे तथा नाती चंदन पांडे सियाराम पांडे और धोबियाडीह के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से सुल्तानगंज में मृतक का अग्नि संस्कार कर बेटी व बेटी के परिजनों ने अपना फर्ज अदा किया।