WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए। मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रबंधन कमिटी के महामंत्री और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री समेत चंद्रप्रभा जैन मंदिर कमिटी के सदस्यों ने मंगल कलश भेंट किया। कर्नाटक से आए जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयभाल जैन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार, पूजा अर्चना , हवन आदि धार्मिक कार्यक्रमों में पूजा अर्चना कराया। राज्यपाल हवन में शामिल हुए और जैन मुनि संभव सागर जी समेत कई जैन मुनियों का आशीर्वाद लिया।
मौके पर गिरिडीह के डीसी अमन प्रियेश लकड़ा , एसपी अमित रेणु समेत जिला एंव पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।